bhartiya aviation services recruitment 2024 – 10th और 12th के आवेदकों के किये 3500 से वैकेंसियों खाली है

bhartiya aviation services recruitment 2024 : एवियशन के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए भारतीय एवियशन सर्विसेज ने 3500 से भी ज्यादा वैकेंसी निकाली है। अब क्योंकि इनकी आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक आ गई है और इन नौकरियों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 से तो यदि अपने आवेदन नहीं किया है। तो जल्दी से कर दें इसके लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन केवल 10वीं और 12वीं तय की गई है। इन नौकरियों में आपकी सैलरी ₹30000 प्रति माह तक होने वाली है। आवेदकों को इसमें चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा पास करनी होगी। एक बार जब आप लिखित परीक्षा पास कर लेंगे तो इसके आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। तो यदि आपने अभी आवेदन नहीं किया है। तो जल्दी से आवेदन कर दें चलिए इन भारतीय एवियशन सर्विसेज की ओर से निकली वैकेंसियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

DetailsInformation
Recruitment OrganizationBhartiya Aviation Services
Year of Recruitment2024
Number of Vacancies3500+
Last Date to ApplyJune 30, 2024
Educational Qualification10th and 12th pass
SalaryUp to ₹30,000 per month
Selection ProcessWritten Examination

bhartiya aviation services recruitment 2024 – नोटिफिकेशन के बारे में

recruitment notification

भारतीय एवियशन सर्विसेज ने अपना नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें उन्होंने टोटल 3500 से ज्यादा वैकेंसी निकाली है। और इसके लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन भी बहुत कम मांगी है। एविएशन विभाग में इसके लिए उन्होंने दसवीं और 12वीं को एजुकेशन क्वालीफिकेशन के लिए तय किया है। रुपए से लेकर ₹30000 प्रति माह तक सैलरी भी दी जाएगी। और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तय की गई है। यदि अभी तक अपने आवेदन नहीं किया जरूर कर दीजिए। इस विभाग में नौकरी पाने के लिए कम से कम आयु 18 वर्ष तय की गई है।

bhartiya aviation services recruitment 2024 – वैकेंसी डिटेल्स

भारतीय एवियशन सर्विसेज ने यह जो नोटिफिकेशन निकाला है। इसके अनुसार उन्होंने टोटल दो पदों पर 3500 से ज्यादा वैकेंसी निकाली है। जिसमें से पहले पद अर्थात् कस्टमर सर्विस एजेंट के पद पर टोटल 2653 नौकरी निकाली है। और दूसरे हाउसकीपिंग के पद पर 855 वैकेंसी निकाली है। यदि आप इन वैकेंसियों में आवेदन करने वाले उम्मीदवार हैं। तो आप अभी आवेदन कर दे।

PositionVacancies
Customer Service Agent2653
Housekeeping855

bhartiya aviation services recruitment 2024 – एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

कस्टमर सर्विस एजेंट और हाउसकीपिंग के पदों पर आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होना चाहिए।

आयु सीमा

ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार यदि आप कस्टमर सर्विस एजेंट के पद पर आवेदन करना चाहते हैं। तो आपकी कम से कम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। और आपके लिए अधिकतम उम्र 28 वर्ष निश्चित की गई है। और जो उम्मीदवार भी हाउसकीपिंग के पद पर आवेदन करना चाहते हैं। उनके लिए कम से कम आयु 18 वर्ष तय की गई है। और अधिक से अधिक आयु 33 वर्ष की निश्चित की गई है। और इन नौकरियों में इस रिलैक्सेशन भी दिया गया है। जो लोग एससी और एसटी कैटेगरी में आते हैं। उनके लिए 5 साल की छूट भी दी गई है। और जो लोग ओबीसी कैटेगरी में आते हैं उनके लिए 3 साल की छूट दी गई है।

शैक्षिक योग्यता

भारतीय एवियशन सर्विसेज द्वारा निकाली गई वैकेंसियों में आवेदन करने के लिए बहुत कम एजुकेशन क्वालीफिकेशन निश्चित की गई है। यदि आप कस्टमर सर्विस एजेंट के पद पर आवेदन करना चाहते हैं। तो आपके पास 10th और 12th अर्थात इंटरमीडिएट पास की मार्कशीट होनी चाहिए। और यदि आप हाउसकीपिंग के पद पर आवेदन करना चाहते हैं। तो आपके पास केवल 10th पास होनी चाहिए। एविएशन विभाग में नौकरी पाने के लिए बस यही एजुकेशन क्वालीफिकेशन तय की गई है।

DetailsInformation
Minimum Age18 years
Maximum AgeCustomer Service Agent: 28 years
Housekeeping: 33 years
Age RelaxationSC/ST category: Up to 5 years
OBC category: Up to 3 years
Educational QualificationCustomer Service Agent: 10th and 12th (Intermediate) pass
Housekeeping: 10th pass

bhartiya aviation services recruitment 2024 – सैलरी के बारे में

ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार यदि आप कस्टमर सर्विस एजेंट के पद पर नियुक्त हो जाते हैं। तो आपको ₹13000 से लेकर ₹30000 प्रति माह की सैलरी दी जाएगी। और यदि आपकी नौकरी हाउसकीपिंग के पद पर लग जाती है। तो आपको ₹12000 से लेकर ₹22000 प्रतिमा है तक की सैलरी दी जाएगी।

bhartiya aviation services recruitment 2024 – महत्वपूर्ण तिथियां

हाउसकीपिंग और कस्टमर सर्विस एजेंट के पद पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। और यह प्रक्रिया 1 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है। और इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तय की गई है। और आपको अपनी फीस का भुगतान 30 जून 2024 तक कर देना है। अभी एग्जाम की डेट अनाउंस नहीं हुई है। अधिक जानने के लिए आप इनका ऑफिशल नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।

Also Read : Bank Of Maharastra Recruitment 2024 – हजार सैलरी के साथ क्लर्क के पदों पर भर्ती

bhartiya aviation services recruitment 2024 – फीस के बारे में

फीस के तौर पर यदि आप जनरल ओबीसी एससी एसटी या फिर किसी भी वर्ग से आते हो। और यदि आप कस्टमर सर्विस एजेंट के पद पर आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको टोटल 380 रुपए का भुगतान फीस के रूप में करना होगा। ठीक इसी प्रकार यदि आप किसी भी कैटिगरी से संबंधित हों हाउसकीपिंग के पद पर आवेदन करना चाहते हैं। तो आपको 340 रुपए का भुगतान फीस के रूप में करना होगा। और इनमें जीएसटी भी इंक्लूड है।

bhartiya aviation services recruitment 2024 – महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स

आपको यह नौकरियों में आवेदन करने के लिए कई सारे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ने वाली है। जिसमें ऐसी सबसे पहले आपके पास यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट होना चाहिए जिससे आपका नाम आपके फादर का नाम आपकी मदर का नाम और आपकी डेट ऑफ बर्थ प्रूफ हो जाए इसके बाद आपके पास आईडेंटिटी सर्टिफिकेट होना चाहिए। आप राशन कार्ड, आधार कार्ड या वोटर आईडी रख सकते हैं और आपके पास क्वालीफाइंग सर्टिफिकेट होना चाहिए। फर्स्ट सेमेस्टर की मार्कशीट हो और आपके पास जाति प्रमाण पत्र, साइज फोटो, सिग्नेचर और इसके साथ अन्य डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता पड़ेगी।

Required Documents
University certificate containing your name, father’s name, mother’s name, and date of birth proof.
Identity certificate: You can use ration card, Aadhaar card, or voter ID.
Qualifying certificate: First semester mark sheet.
Caste certificate.
Passport-sized photo.
Signature.
Other necessary documents as specified.

apply online [step by step]

अब यदि आपने हाउसकीपिंग और कस्टमर सर्विस एजेंट के पद पर आवेदन करने का मन बना लिया है आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

सबसे पहले उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

recruitment website

इसके बाद आपको होम पेज पर ही अप्लाई बटन मिल जाएगा। आपको उस पर क्लिक करना होगा।

recruitment website

इसके बाद आपको अपनी पूरी इनफार्मेशन को भरकर और अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करके फीस का भुगतान कर देना होगा। और फिर आपको फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।

और अंत में आपको उसका प्रिंट आउट भी ले लेना होगा।

official notification download

bhartiya aviation services recruitment 2024 – चयन प्रक्रिया

अब आप जानने के लिए इच्छुक होंगे कि इन नौकरियों में आपका चयन कैसे किया जाएगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन नौकरियों में चयनित होने के लिए सबसे पहले बेस्ट एग्जाम या ऑफलाइन एग्जाम कंडक्ट किया जाएगा। और यह एक्जाम ऑब्जेक्टिव बेस्ड होगा। और इसमें जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम को पास कर लेते हैं। तो फिर उन्हें इंटरव्यू में बुलाया जाएगा। और यदि आप इंटरव्यू भी पास कर लेते हैं जब दे दी जाएगी।

conclusion

हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इस जानकारी को अपने दोस्तों में शेयर कीजिएगा। जिससे वे भी इस अवसर का फायदा ले सके। और आगे की जानकारी के लिए आप हमें फॉलो कीजिएगा और अपने विचारों को कमेंट में व्यक्त जरूर कीजिएगा।

Leave a Comment